T20 WC 2021 AUS vs BAN: Zampa takes five as Australia skittle out Bangladesh for 73| वनइंडिया हिंदी

2021-11-04 7,754



In the 34th match of the ICC T20 World Cup 2021, Bangladesh's batting order piled up ahead of Adam Zampa. Batting first against Australia in the Super 12 Group 1 match in Dubai, Bangladesh were all out after scoring 73 runs in just 15 overs. There was excellent bowling from spinner Jampa, who took 5 wickets for just 19 runs in 4 overs. It has also been Zampa's best performance. For Bangladesh, Shamim Hossein played the highest innings of 19 runs, which came in 18 balls.


आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के 34वें मैच में बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम एडम जांपा के आगे ढेर हो गया। दुबई में सुपर 12 ग्रुप 1 मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 15 ओवर में ही 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। स्पिनर जांपा की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली जिन्होंने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 5 विकेट चटका लिए। यह जांपा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा है। बांग्लादेश के लिए शामीम होसेन सवार्धिक 19 रनों की पारी खेली, जो 18 गेंदों में आई।

#T20WC2021 #AUSvsBAN #AdamZampa